हुगली. बैद्यबाटी नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड के सुकांत पार्क स्थित एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल के बंद कमरे से शुक्रवार रात एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. मृतका का नाम दीपशिखा गोस्वामी (29) बताया गया है. वह निजी कंपनी में कार्यरत थी और इस फ्लैट में अकेले रहती थी. परिवार में उनकी एक विवाहित बहन है, जो उत्तरपाड़ा में रहती है. श्रीरामपुर थाने के प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती ने बताया कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय वार्ड की काउंसिलर पौषाली भट्टाचार्य भी वहां पहुंचीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से युवती को किसी ने देखा नहीं था. शुक्रवार रात तेज दुर्गंध फैलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
श्रीरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

