सौतेली मां गिरफ्तार, गांव में सनसनी
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना जिले के जीवनतला थाना अंतर्गत के पारगांती गांव में पांच वर्षीया बच्ची की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. आरोप है कि बच्ची को उसकी सौतेली मां ने ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय निवासी नुरुल हसन शेख की पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. उस रिश्ते से एक पांच साल की बेटी थी. बाद में नुरुल ने दूसरी शादी कर ली. लेकिन दूसरी पत्नी और पहली पत्नी की बेटी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. परिवारिक विवाद अक्सर इसी मुद्दे पर भड़क उठता था. पड़ोसियों का कहना है कि इस वजह से परिवार में लगातार तनाव बना रहता था. बुधवार रात बच्ची अचानक घर से लापता हो गयी.
परिजन और पड़ोसी पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. गुरुवार सुबह घर के सामने स्थित तालाब से उसका शव बरामद हुआ. तुरंत उसे पास के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है. पुलिस ने बच्ची की सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की हर कोण से जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

