20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुसाइड नोट लिख नदी में कूदी युवती, उत्पीड़न का लगाया आरोप

शादी में केवल चार महीने बाकी थे, लेकिन उससे पहले ही चंदननगर की एक युवती ने हुगली नदी में कूदकर अपनी जान दे दी.

हुगली. शादी में केवल चार महीने बाकी थे, लेकिन उससे पहले ही चंदननगर की एक युवती ने हुगली नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. मृतका का नाम मनाली घोष (25) था. वह चंदननगर बऊबाजार बटतला की निवासी थी. मनाली की तीन वर्ष पूर्व बऊबाजार शीतलातला के निवासी सत्यजीत राय से रजिस्ट्री शादी हुई थी. आगामी तीन फरवरी को दोनों की औपचारिक शादी होने वाली थी. पिछले तीन वर्षों से चंदननगर बागबाजार स्थित जीटी रोड के किनारे एक ज्वेलरी की दुकान में सेल्स गर्ल के रूप में कार्यरत थी. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से कार्यस्थल पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने भी बताया कि हाल ही में एक दिन उसे दुकान के बाहर रोते हुए देखा गया था. मंगलवार सुबह वह रोज की तरह काम पर पहुंचीं, लेकिन बताया जाता है कि उसने नौकरी छोड़ने का लिखित आवेदन दिया. इसके बाद उसने अपने पति को फोन कर बताया कि वह अब दुकान में काम नहीं करेगी. चंदननगर नदी स्टैंड पहुंचकर कुछ देर वह बैठी और फिर मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखने के बाद गंगा में कूद गयी. चंदननगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में जिस ज्वेलरी दुकान में वह काम करती थी, उसके मालिक संजय दास और उसकी पत्नी ममता दास को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. पुलिस ने आरोपी दंपती को हिरासत में लिया है.

मनाली के पिता मानस घोष ने आरोप लगाया कि दुकान में लगातार मानसिक उत्पीड़न के कारण ही उसकी बेटी ने यह आत्मघाती कदम उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel