10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेंडर त्रुटि के कारण कांस्टेबल परीक्षा नहीं दे पायी युवती

पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में रविवार को कोन्नगर नवग्राम विद्यापीठ हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर बड़ी लापरवाही सामने आयी.

हुगली. पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में रविवार को कोन्नगर नवग्राम विद्यापीठ हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर बड़ी लापरवाही सामने आयी. नैहाटी की रहने वाली परीक्षार्थी रिचा कुमारी झा को उनके एडमिट कार्ड में जेंडर संबंधी गलती के कारण परीक्षा में प्रवेश नहीं मिला. केंद्र में कुल 352 उम्मीदवारों की सीटें थीं. रिचा कुमारी झा जब केंद्र में पहुंची, तो जांच के दौरान यह पाया गया कि महिला होने के बावजूद उनके एडमिट कार्ड में जेंडर पुरुष दर्ज था. इसी वजह से उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी. रिचा ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय ही उस यह गलती नजर आयी थी और उसने तुरंत संबंधित विभाग को ईमेल के जरिये सुधार के लिए अनुरोध किया था. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उसने कहा कि नौकरी की परीक्षाओं के अवसर बहुत सीमित होते हैं, इसलिए इस तरह की गलती के बावजूद परीक्षा देने का अवसर मिलना चाहिए था. स्थानीय निवासी टुलटुल दे ने कहा कि छोटी गलती के कारण युवती परीक्षा नहीं दे पायी. केंद्र में अस्थायी व्यवस्था या अलग कक्ष बनाया जा सकता था, या बाद में उत्तर-पत्र देने की व्यवस्था की जा सकती थी. समस्या का समाधान न होने के कारण रिचा काफी देर तक बाहर बैठी रही और अंततः बिना परीक्षा दिये लौटना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel