9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग में हुआ भूस्खलन

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) ने बुधवार को दावा किया कि उसने चार अक्तूबर को दार्जिलिंग में भारी बारिश से कुछ घंटे पहले वहां भूस्खलन का उच्च जोखिम वाला पूर्वानुमान जारी किया था. दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण विनाशकारी भूस्खलन हुआ था.

कोलकाता.

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) ने बुधवार को दावा किया कि उसने चार अक्तूबर को दार्जिलिंग में भारी बारिश से कुछ घंटे पहले वहां भूस्खलन का उच्च जोखिम वाला पूर्वानुमान जारी किया था. दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण विनाशकारी भूस्खलन हुआ था. जीएसआइ ने कहा कि यह आपदा भारी बारिश का परिणाम थी, जिसने हिमालयी भूभाग की प्राकृतिक स्थिरता को काफी कमजोर कर दिया है.

जीएसआइ अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने चार अक्तूबर को अपराह्न करीब 2.15 बजे दार्जिलिंग के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (उच्च जोखिम) जारी किया था, जो क्षेत्र में लगातार बारिश से कुछ घंटे पहले जारी किया गया था. जीएसआइ के उप महानिदेशक डॉ सैबल घोष ने बताया : हमने चार अक्तूबर को अपराह्न में दार्जिलिंग जिले के दार्जिलिंग पुलबाजार, जोरेबंगलो सुकियापोखरी, कर्सियांग, मिरिक और रंगली रंगलियोट ब्लॉक में भूस्खलन का पूर्वानुमान जारी किया था. यह अपराह्न करीब 2.15 बजे जारी किया गया एक परिचालन बुलेटिन था. इंजीनियरिंग भूविज्ञान और भूस्खलन विज्ञान के विशेषज्ञ घोष ने कहा कि जीएसआइ देश के चार जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, नीलगिरि (तमिलनाडु) और रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) के लिए परिचालन मोड में दैनिक बुलेटिन जारी कर रहा है, जिसका अर्थ है कि जनता की भी डेटा तक पहुंच है.

उन्होंने कहा कि ये अलर्ट जीएसआइ के ‘भूसंकेत’ वेब पोर्टल और ‘भूस्खलन’ मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा : हम माॅनसून के दौरान हर दिन यह बुलेटिन जारी करते हैं. इन चार जिलों के अलावा हम आठ राज्यों के 17 अन्य जिलों को भी बुलेटिन प्रदान करते हैं, लेकिन यह केवल संबंधित राज्य सरकारों को सत्यापन और डाटा संग्रह के लिए होता है.

माॅनसून के बाद अक्तूबर में भारी बारिश हिमालय की ढलानों के लिए पैदा करती है गंभीर खतरा : उन्होंने कहा कि भूस्खलन से कुछ घंटे पहले जारी किया गया पूर्वानुमान महत्वपूर्ण वर्षा पूर्वानुमानों, मौजूदा जोखिम स्थितियों और इस समझ पर आधारित था कि क्षेत्र की पर्वतीय ढलानें पहले से ही भीगी और असुरक्षित थीं. घोष को हिमालय में काम करने का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने कहा कि ऐसी चेतावनियां आइएमडी द्वारा प्रदान किये गये वास्तविक समय के वर्षा पूर्वानुमानों और जीएसआइ द्वारा किये गये भूवैज्ञानिक आकलन पर आधारित होती हैं. उन्होंने दार्जिलिंग में विनाशकारी भूस्खलन के कारणों के बारे में बताया कि माॅनसून के बाद अक्तूबर में भारी बारिश हिमालय की ढलानों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करती है. उन्होंने कहा : हिमालयी क्षेत्रों में माॅनसून का मौसम जून से अक्तूबर तक होता है. इस दौरान भारी वर्षा के कारण भूस्खलन का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन अक्तूबर की बारिश विशेष रूप से खतरनाक होती है, क्योंकि मिट्टी पहले से ही पूरी तरह से भीग चुकी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel