मिड डे मील के तौर पर बच्चों को बांटे गये बिस्कुट
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में एक बार फिर स्कूल में चोरी की घटना सामने आयी है. उत्तरभाग कॉलोनी हाइस्कूल में रात के अंधेरे में चोरों ने स्कूल का मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुसकर गैस सिलिंडर और साइकिलें चोरी कर लीं.
घटना के बाद स्कूल में मिड डे मील रोकना पड़ा और पढ़ाई के दौरान बच्चों को बिस्कुट देकर काम चलाया गया. मंगलवार सुबह जब रसोइया मिड डे मील बनाने पहुंची, तो देखा कि स्कूल के गेट के तीन ताले टूटे पड़े हैं. रसोईघर का ताला भी टूटा मिला. भीतर से चार गैस सिलेंडर और स्कूल परिसर से चार साइकिलें गायब थीं. अचानक हुई चोरी से रसोइया और शिक्षकों के सामने खाना बनाने का संकट खड़ा हो गया. अंत में शिक्षकों को पास की दुकान से बिस्कुट खरीदकर बच्चों को देना पड़ा.
स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि चोरी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इलाके के अन्य स्कूलों में चोरी हुई है. कुछ दिन पहले चंपाहाटी निम्न बुनियादी विद्यालय से भी गैस सिलेंडर चोरी हो गया था. स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले की लिखित शिकायत बारुईपुर थाने में दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

