मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (डब्ल्यूबीयूएचएस) के कार्यकलाप पर सवाल उठाते हुए जम कर फटकार लगायी है. एक निजी नर्सिंग कॉलेज व उसके 41 छात्रों ने 11 नवंबर को होने वाली परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग करते हुए हाइकोर्ट का रुख किया है. बताया गया है कि इन छात्रों को वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड से परीक्षा के लिए अलॉटमेंट लेटर नहीं मिला है, इसके बावजूद छात्रों ने परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग की है. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश तपोब्रत चक्रवर्ती ने यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील से कहा, “आप एक यूनिवर्सिटी हैं? यूनिवर्सिटी का कुलपति कौन है? आप लोगों की जिंदगी से इस प्रकार से खिलवाड़ करते हैं. वे (निजी कॉलेज) क्रिमिनल हैं और आप एक वैधानिक प्राधिकरण हैं. आप ये सब इसलिए कर रहे हैं, ताकि कन्फ्यूजन पैदा हो. यह सब आपकी निजी कॉलेजों से मिलीभगत को दर्शाता है. कॉलेजों से, आप कह रहे हैं कि आप छात्रों का पंजीकरण करें और कोर्ट जायें, फिर हम एक शुद्धिपत्र जारी करेंगे. न्यायाधीश ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि जब आपको पता है कि पोर्टल पर कोई भी रजिस्टर कर सकता है, फिर भी आप अपने पत्र में लिखते हैं कि 30 लोग रजिस्टर्ड हैं और 30 प्रोविजनल हैं. आप लोग राज्य को बर्बाद कर देंगे.” हालांकि, अदालत ने मामले में कोई फैसला नहीं सुनाया, मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. आइआइएम कलकत्ता क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल कोलकाता. क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिग द्वारा 2026 के लिए घोषित रैंकिंग में भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (आइआइएम-सी) शीर्ष 10 वैश्विक स्थानों में शामिल किया गया है. इसे दुनियाभर में आठवां स्थान और भारत में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. संस्थानों की यह रैंकिंग व्यापार कार्यक्रम सामग्री, स्नातक परिणाम, उद्योग जुड़ाव, नवीन शिक्षण और शैक्षणिक प्रतिष्ठा जैसे कारकों के आधार पर तय की जाती है. आइआइएम, कलकत्ता ने कुल 78.3 अंक हासिल किये हैं. यह रैंकिंग क्यूएस इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग 2026 पर आधारित है, जो मानक एमबीए या कार्यकारी एमबीए रैंकिंग से अलग सूची है. संस्थान के मुताबिक आइआइएम कलकत्ता का आठवां स्थान कार्यकारी कार्यक्रमों के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार शिक्षा में इसकी महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है. बयान के मुताबिक यह विशेष रैंकिंग उन स्कूलों को उजागर करती है जो छात्रों को वैश्विक व्यापार और प्रबंधन के लिए सर्वोत्तम रूप से तैयार करते हैं. क्यूएस इंटरनेशनल ट्रेड रैंकिंग सामान्य ग्लोबल एक्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग से अलग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

