24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे में नौकरी के नाम पर चार लाख की ठगी, शातिर गिरफ्तार

हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने उसे धर दबोचा.

कोलकाता. रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक शातिर व्यक्ति विश्वनाथ साहा को गिरफ्तार किया है. हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने उसे धर दबोचा. शुक्रवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आरोप है कि विश्वनाथ साहा ने ओडिशा के दो निवासियों से रेलवे में ग्रुप ‘सी’ की नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख 30 हजार रुपये ठगे. सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने अदालत को बताया कि आरोपी ने दोनों पीड़ितों को कोलकाता लाकर फर्जी दस्तावेज दिये थे. इतना ही नहीं, उन्हें बीआर सिंह अस्पताल ले जाकर फर्जी मेडिकल परीक्षण भी कराया गया. इसके बाद दोनों अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिये गये. जब दोनों नौकरी ज्वाइन करने के लिए फेयरली प्लेस स्थित रेलवे कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनके नियुक्ति पत्र फर्जी थे. इसके बाद दोनों पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ साहा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब शातिर आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel