16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरवन में जल्द ही शुरू होगा चौथा पक्षी उत्सव

दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन में जल्द ही चौथे पक्षी उत्सव की शुरुआत होने जा रही है.

24 प्रतिभागी छह दलों में विभाजित होकर करेंगे पूरे क्षेत्र में पक्षियों का अवलोकन

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सुंदरवन में जल्द ही चौथे पक्षी उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. वन विभाग द्वारा आयोजित यह वार्षिक उत्सव अब क्षेत्र की जैव-विविधता के अध्ययन का महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है. इस बार भी कुल 24 पक्षी प्रेमियों को इसमें भाग लेने का मौका दिया गया है. प्रतिभागियों को छह अलग-अलग दलों में बांटा गया है. ये दल सुंदरवन टाइगर रिजर्व के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना वन प्रभागों के विभिन्न रेंज क्षेत्रों में जाकर पक्षियों का अवलोकन करेंगे. प्रत्येक दल के साथ एक अनुभवी पक्षी विशेषज्ञ और वन विभाग का एक कर्मचारी भी रहेगा.

पिछले वर्ष आयोजित तीसरे पक्षी उत्सव में कुल 154 प्रजातियों की पहचान की गयी थी, जिनमें 51 प्रवासी और 103 आवासिक प्रजातियां शामिल थीं. चार दिन चले उस आयोजन के दौरान 31 हजार से अधिक पक्षियों को दर्ज किया गया था. रिपोर्ट में यूरेशियन कर्ल्यू और ब्राउन विंग्ड किंगफिशर समेत 12 दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों की मौजूदगी भी पायी गयी थी. वन अधिकारियों के अनुसार, लगातार तीन वर्षों के सफल आयोजन के बाद यह साबित हुआ है कि सुंदरवन पक्षियों के लिए पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित और अनुकूल आवास बनकर उभरा है. यही कारण है कि हर वर्ष यहां कुल पक्षियों और प्रवासी पक्षियों दोनों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

उत्सव के दौरान प्रतिभागी न केवल पक्षियों की तस्वीरें लेंगे, बल्कि यह भी दर्ज करेंगे कि किस स्थान पर कौन-सी प्रजाति देखी गयी. चार दिनों तक पूरे सुंदरवन क्षेत्र में चलने वाले अवलोकन के बाद एकत्रित तस्वीरों और आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर इस वर्ष की कुल पक्षी संख्या निर्धारित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel