कोलकाता. रखरखाव कार्य के कारण, सियालदह और विधाननगर रोड स्टेशनों के बीच रेल लाइन का रखरखाव कार्य किया जाना है. यह कार्य नौ सितंबर की रात 11.30 बजे से प्रारंभ होकर अगले दिन तड़के 3.30 बजे तक चलेगा. ऐसे में उक्त निर्धारित समय में यातायात और पावर ब्लॉक होने के कारण मंडल की कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. ऐसे में नौ सितंबर को 32249 सियालदह-डानकुनी लोकल, 32252 डानकुनी-सियालदह लोकल, 31447 सियालदह-नैहाटी लोकल और 31450 नैहाटी-सियालदह लोकल रद्द रहेगी. इसके अलावे 31542 शांतिपुर-सियालदह लोकल, बैरकपुर स्टेशन तक ही जायेगी. नौ सितंबर को रवाना होनेवाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट के लिए नियंत्रित की जायेगी. 10 सितंबर को 31511 सियालदह-शांतिपुर लोकल शांतिपुर के बजाय बैरकपुर स्टेशन से ही रवाना होगी.
हावड़ा मंडल : रखरखाव कार्य के लिए तीन ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
कोलकाता. हावड़ा मंडल के बंडेल-शक्तिगढ़ खंड में विकास कार्य के लिए 9 और 10 सितंबर को कुछ ट्रेनों रद्द किया गया है, वहीं कुछ के समय में परिवर्तन किया गया है. यह ब्लॉक पहले 8 और 9 सितंबर को होना था. नौ सितंबर को बर्दवान से 37812, बंडेल से 37781 और हावड़ा स्टेशन से 37243 नंबर की ट्रेन रद्द रहेगी. जबकि 37783 बंडेल-बर्दवान लोकल के समय में 10 मिनट का परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा, 63501 हावड़ा-बर्दवान लोकल को नौ की बजाय 10 सितंबर को हावड़ा और बंडेल के बीच 20 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

