23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

दिल्ली से कांथी स्थित अपने घर लौटने के दौरान हुए भयावह सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

कांथी में हुई दुर्घटना, ऑटो चालक समेत कुल पांच लोगों की हुई मौत

प्रतिनिधि, हल्दिया

दिल्ली से कांथी स्थित अपने घर लौटने के दौरान हुए भयावह सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गुरुवार को तड़के खेजुरी थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक ट्रक ने ऑटो को धक्का मार दिया. इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक दूसरे ट्रक को धक्का मारते हुए पलट गया. मृतक और घायल ऑटो में ही सवार थे. घटना में मारे गये एक ही परिवार के चार सदस्यों के नाम शेख मतीर (46), मुनमुन खातून (18), अफसाना बीबी (32) और हुमेरो खातून (35) हैं. वे कांथी ब्लॉक-दो के चालती गांव के निवासी थे. एक अन्य मृतक का नाम जहांगीर अली (32) है, जो ऑटो चालक था.

शेख मतीर नयी दिल्ली में हॉकरी करता था. काम के सिलसिले में वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में किराये का मकान लेकर रहता था. मतीर की साली अफसाना भी अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी. गत मंगलवार की रात मतीर व अफसाना अपने परिवार के साथ घर जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे. बुधवार की रात वे तमलुक स्टेशन पहुंचे. स्टेशन से घर ले जाने के लिए उन्होंने एक ऑटो को किराया पर लिया. ऑटो चालक को मिलाकर वाहन में आठ लोग सवार थे. 116बी राष्ट्रीय मार्ग से गुजरने के दौरान ऑटो को पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक को धक्का मारने के बाद सड़क पर पलट गया.

हादसे में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ. सूचना मिलते ही खेजुरी व मरिशदा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय ब्लॉक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. जख्मी लोगों में शामिल दो बच्चों व एक महिला को तमलुक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. उनकी भी हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक और हेल्पर फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

मृतकों के एक रिश्तेदार शेख जोसेफ ने बताया कि मतीर व उसका परिवार एक वर्ष बाद घर लौट रहा था और यह हादसा हो गया. घटना को लेकर परिवार में शोक है. खेजुरी थाने के ओसी प्रलय चंद ने कहा कि घातक ट्रक को जब्त कर लिया गया है. आरोपी चालक व हेल्पर की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel