हुगली. जिला ग्रामीण पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हरिपाल इलाके में एक संभावित आपराधिक साजिश विफल हो गयी. यह जानकारी डीएसपी (हेडक्वार्टर) अग्निश्वर चौधुरी ने दी. शनिवार रात करीब 9:50 बजे हरिपाल थाने के पीएसआइ आकाश दोलुई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि गजीपुर क्षेत्र स्थित तरुण संघ क्लब मैदान के पास नौ से10 व्यक्ति संदिग्ध रूप से जमा हैं और उनके पास घातक हथियार मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पीएसआइ दोलुई ने थाना प्रभारी अरूप मंडल को अवगत कराया और निर्देशानुसार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही अधिकांश लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये, लेकिन पीछा कर चार संदिग्धों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सशील मालिक (45), रामहाटितला, हरिपाल; कानू दास (50), कैकला दीघीपाड़ा, हरिपाल; गज पासवान (35), कटिहार, बिहार (वर्तमान: कैकला); और जुगनू भाट (30), बाराबनी, बर्दवान (वर्तमान: चांपाडांगा, तारकेश्वर) के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके कब्जे से धारदार हथियार, लोहे का हथौड़ा, तीन फुट लंबी साइकिल काटिंग चेन और दो फुट लंबी लोहे की रॉड बरामद की. आरोपी न तो हथियार रखने के वैध कागजात दिखा सके और न ही देर रात संदिग्ध मौजूदगी का संतोषजनक कारण बता पाये. सभी हथियारों को जब्त कर चारों व्यक्तियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

