22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया में चार भालुओं की तस्वीरें कैमरे में कैद

पुरुलिया जिले के कोटशिला-झालदा जंगल में कैमरे में कम से कम चार ''स्लॉथ’ भालू की तस्वीरें कैद होने से उनके संरक्षण की उम्मीदें बढ़ गयी हैं.

संवाददाता, कोलकाता

पुरुलिया जिले के कोटशिला-झालदा जंगल में कैमरे में कम से कम चार ””””स्लॉथ’ भालू की तस्वीरें कैद होने से उनके संरक्षण की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. साल 2022 में इस क्षेत्र में लगे कैमरे में केवल एक ही ‘स्लॉथ’ (आलसी) भालू की तस्वीर कैद हुई थी. पुरुलिया के तीन वन प्रभागों में कैमरे में रिकॉर्ड करने की कवायद जनवरी में शुरू हुई. यह कार्य वन विभाग और गैर-सरकारी संगठन ‘ह्यूमन एंड एनवायरनमेंट एलायंस लीग’ (एचईएएल) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जो जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में काम करता है.

कोटशिला संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अंजन गुहा ने बताया, ” ट्रैप कैमरों से प्राप्त तस्वीरों का विश्लेषण करने के बाद हमने निष्कर्ष निकाला है कि क्षेत्र में कम से कम चार ””””स्लॉथ’ भालू हैं. हम इन जानवरों की सुरक्षा के लिए एक संरक्षण परियोजना पर काम कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि मानव-जानवर संघर्ष को रोकने के लिए उन्होंने आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान शुरू किया है.

मुख्य वन्यजीव वार्डन संदीप सुंद्रीयाल ने कहा, ‘‘मैंने इनके क्षेत्र में देखे जाने के बारे में सुना है. यह जानकर खुशी हुई कि जानवर अपने प्राकृतिक आवासों के भीतर रहते हैं और किसी भी संघर्ष से बचने के लिए मानव बस्तियों में प्रवेश नहीं करते.’

सुंद्रीयाल ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों ने पुरुलिया में पैंगोलिन (एक स्तनधारी जीव है, जिसके शरीर पर एक सुरक्षात्मक कवच होता है) और भेड़िया भी देखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel