कोर्ट ने सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा
बेलघरिया. बेलघरिया थाना अंतर्गत कमरहट्टी नगरपालिका के 35 नंबर वार्ड के राजीवनगर इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता रेहान खान की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अभिजीत दास उर्फ अभि (30), अमर मंडल (28), मृत्युंजय चक्रवर्ती उर्फ राजू (25) और सुशांत रॉय (34) बताये गये हैं. सभी को पुलिस ने गुरुवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
बता दें कि रेहान खान उर्फ इनायतुल्लाह (35) प्रमोटिंग करते थे. मंगलवार रात को वह राजीवनगर स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय के पास बैठे थे. अचानक कुछ बदमाश वहां आये और रेहान को गोली मार कर फरार हो गये. रक्तरंजित हालत में वहां रातभर शव पड़ा रहा. बुधवार सुबह अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत करार दिया. पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान कर चार को दबोचा गया. अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का मानना है कि मुख्य आरोपी मनोज बिहार फरार हो गया है.
इधर, हत्याकांड को लेकर तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को और सक्रिय होना होगा. लंबे समय से पुलिस में भ्रष्टाचार समा गया है. मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार सतर्क करने पर भी पुलिस इससे बाहर नहीं निकल पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है