27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी के दिन रखी जायेगी नंदीग्राम में राममंदिर की आधारशिला : शुभेंदु

मंदिर करीब 1.5 एकड़ भूमि पर बनेगा. प्रस्तावित मंदिर में अयोध्या के राम मंदिर की विशेषताएं होंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में ‘अयोध्या जैसा भव्य राम मंदिर’ बनाया जायेगा और इसकी आधारशिला छह अप्रैल को रामनवमी के दिन रखी जायेगी. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को अपने गृह जिले पूर्व मेदिनीपुर में पत्रकारों से कहा कि सोनाचूड़ा में शिलान्यास समारोह से पहले भांगबेरा से सोनाचूड़ा तक जुलूस निकाला जायेगा, जिसमें सभी दुर्गापूजा और स्थानीय मंदिर समितियों के प्रतिनिधियों के अलावा हिंदू धार्मिक संगठन और सामुदायिक क्लब भाग लेंगे. उन्होंने कहा : प्रस्तावित मंदिर के लिए स्थल योजना को मंजूरी दे दी गयी है. मंदिर करीब 1.5 एकड़ भूमि पर बनेगा. प्रस्तावित मंदिर में अयोध्या के राम मंदिर की विशेषताएं होंगी. उन्होंने कहा : नंदीग्राम में राम मंदिर पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा राम मंदिर होगा. यह भगवान राम के प्रति राज्य के करोड़ों हिंदुओं की भक्ति को दर्शायेगा. वैसे नंदीग्राम में सदियों पुराना एक राम मंदिर पहले से ही है और स्थानीय विधायक के तौर पर अधिकारी ने पहले तृणमूल में रहने के दौरान और अब भाजपा में इसके जीर्णोद्धार के लिए पहल की थी. हालांकि, इसी जिले के दीघा में राज्य सरकार द्वारा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के मद्देनजर एक नया राम मंदिर बनाने का यह कदम महत्वपूर्ण हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन अक्षय तृतीया के दिन किया जायेगा, जो इस वर्ष 30 अप्रैल को है. शुभेंदु अधिकारी ने इस कदम की आलोचना करते हुए तृणमूल सुप्रीमो (बनर्जी) पर ‘भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने’ का आरोप लगाया था, क्योंकि पड़ोसी ओडिशा के पुरी में सदियों पुराना जगन्नाथ मंदिर पहले से ही है और पश्चिम बंगाल समेत देश भर से लाखों भक्त हर साल वहां दर्शन करने आते हैं. शुभेंदु अधिकारी ने यह भी घोषणा की थी कि रामनवमी पर बंगाल में ‘एक करोड़ हिंदू’ सड़कों पर उतरेंगे और 2,000 तक जुलूस निकाले जायेंगे. तृणमूल प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने मंगलवार को भाजपा नेता पर आरोप लगाया कि जिस जमीन पर राम मंदिर बनेगा, उसे तब मूल मालिकों ने कम कीमत पर अधिकारी को बेचा था, जब वह तृणमूल में थे और उन्होंने 2007 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान नंदीग्राम में पुलिस गोलीबारी में मारे गये 14 लोगों की याद में एक अस्पताल बनाने के लिए वह जमीन खरीदी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel