21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के बुक स्टॉल पर दिखे माकपा से निलंबित पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य

गत साल अक्तूबर में एक महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार के आरोप के बाद पार्टी से निलंबित माकपा के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य शनिवार को कोलकाता पुस्तक मेले में भाजपा के स्टॉल पर दिखे.

संवाददाता, कोलकाता

गत साल अक्तूबर में एक महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार के आरोप के बाद पार्टी से निलंबित माकपा के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य शनिवार को कोलकाता पुस्तक मेले में भाजपा के स्टॉल पर दिखे. इस दौरान उन्होंने किताबें भी खरीदीं. इसे लेकर पार्टी बदलने के कयास लगाये जा रहे हैं.

मालूम हो कि पार्टी से निलंबित होने के बाद उन्हें बीते दिनों माकपा के उत्तर 24 परगना जिला सम्मेलन के दौरान मंच के बाहर देखा गया था. अब पुस्तक मेले में भाजपा के मुखपत्र जनवार्ता के स्टॉल पर दिखने से पार्टी बदलने की चर्चा शुरू हो गयी है. भाजपा के स्टॉल पर उनके पास भाजपा की नेता ओफेलिया सिन्हा को देखा गया, जो कभी माकपा की सदस्य थीं. वह 2015 में विधाननगर नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार थीं.

गत ढाई साल पहले ही वह भाजपा में शामिल हुईं. इस दौरान प्रदेश भाजपा के नेताओं में से युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय भी तन्मय के साथ देखे गये. तन्मय ने अमिताभ राय के कंधे पर हाथ रखकर फोटो भी खिंचवाया. वहां तन्मय भट्टाचार्य को माकपा की ही लाल टोपी पहने हुए देखा गया, जिस पर पार्टी का चिह्न भी था. हालांकि, उन्होंने इस प्रसंग पर कोई टिप्पणी नहीं की.

गौरतलब है कि तन्मय भट्टाचार्य के खिलाफ महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार के आरोप पर माकपा की आंतरिक शिकायत समिति ने जांच की. उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन उन्हें छह महीने के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें