कोलकाता. रिजवानुर रहमान की अस्वाभाविक मौत के मामले में बुधवार को पूर्व क्रिकेटर स्नेहाशीष गांगुली ने कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट के जज अनिंद्य बनर्जी की अदालत में गवाही दी. अदालत सूत्र बताते हैं कि रिजवानुर रहमान की अस्वाभाविक मौत के मामले में अदालत में अभी विभिन्न लोगों की गवाही दर्ज करायी जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पूर्व क्रिकेटर ने अपनी गवाही दी. गौरतलब है कि रिजवानुर रहमान का शव 21 सितंबर 2007 को पातीपुकुर रेलवे लाइन के किनारे बरामद हुआ था. बाद में इस मामले ने सनसनी फैला दी थी. इसके बाद सीबीआइ ने इस मामले की जांच शुरू की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

