22 को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, सियालदह के डीआरएम ने कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन की तैयारियों का लिया जायजा
श्रीकांत शर्मा, कोलकाता
पूर्व रेलवे के पांच रेलवे स्टेशनों – पिरपैंती, राजमहल, कल्याणी घोषपाड़ा, पानागढ़ और शंकरपुर को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को देशभर के 103 ऐसे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें ये पांच स्टेशन भी शामिल हैं. सियालदह मंडल के डीआरएम राजीव सक्सेना ने शनिवार को कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि स्टेशन को यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. इसी तरह मालदा मंडल के डीआरएम यतीश कुमार ने पिरपैंती स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
उद्घाटन होने वाले कुछ स्टेशनों पर हुए प्रमुख विकास कार्य: कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन (सियालदह मंडल): स्टेशन भवन, कॉनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया और अग्रभाग का सुधार किया गया है. प्लेटफॉर्म पर पूर्ण कवर शेड, बेहतर फर्नीचर, बेंच, आधुनिक प्रतीक्षालय और शौचालय बनाये गये हैं. स्थानीय कला-संस्कृति को भवन निर्माण में दर्शाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए जीपीएस घड़ी, स्पीकर और दिव्यांगजनों के लिए रैंप, कम ऊंचाई वाले बुकिंग काउंटर व शौचालय बनाये गये हैं.
पिरपैंती स्टेशन (मालदा मंडल): 18.93 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का विकास किया गया है. आधुनिक अग्रभाग, प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, डिजर्व लाउंज, एग्जीक्यूटिव लाउंज और महिला प्रतीक्षालय विकसित किये गये हैं. कॉनकोर्स एरिया और आगमन ब्लॉक का निर्माण हुआ है. सर्कुलेटिंग एरिया को बेहतर बनाया गया है. इंडोर व आउटडोर बड़ी वीडियो वॉल लगायी गयी है और दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय, बुकिंग काउंटर व रैंप बनाये गये हैं. फुट ओवर ब्रिज और रूफ प्लाजा के साथ आंतरिक सज्जा भी की गयी है.
राजमहल स्टेशन: 7.03 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है. स्टेशन के अग्रभाग और आंतरिक डिजाइन में स्थानीय कला और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया गया है. सर्कुलेटिंग एरिया और पैदल मार्गों का विकास, लंबी ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म का विस्तार, प्रतीक्षालय और आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया गया है. स्टेशन पर आकर्षक प्रतिमाएं लगायी गयी हैं और दिव्यांगजनों के अनुकूल निर्माण कार्य किये गये हैं. इंडोर बड़ी स्क्रीन वीडियो वॉल भी स्थापित की गयी है.
अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री ने इन स्टेशनों के विकास के लिए आधारशिला रखी थी और अब 22 मई को इनका लोकार्पण किया जायेगा. पूर्व रेलवे में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है