12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर : राज्य में पांच वरिष्ठ आइएएस अधिकारी विशेष पर्यवेक्षक हुए नियुक्त

चुनाव आयोग ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न संभागों के लिए पांच वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को मतदाता सूची का विशेष पर्यवेक्षक (एसआरओ) नियुक्त किया है.

संवाददाता, कोलकाता

चुनाव आयोग ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न संभागों के लिए पांच वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को मतदाता सूची का विशेष पर्यवेक्षक (एसआरओ) नियुक्त किया है. वे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कवायद से संबंधित कार्यों की निगरानी करेंगे. जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुमार रविकांत सिंह को प्रेसीडेंसी संभाग का एसआरओ नियुक्त किया गया है, जबकि गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव नीरज कुमार बंसोड़ को मेदिनीपुर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार निराला को बर्दवान संभाग का एसआरओ नियुक्त किया गया है, जबकि आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव आलोक तिवारी को मालदा संभाग का और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव पंकज यादव को जलपाईगुड़ी संभाग का एसआरओ नियुक्त किया गया है. आयोग ने इससे पहले एसआइआर के संबंध में सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी सुब्रत गुप्ता को मतदाता सूची का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इसके अलावा मतदाता सूची तैयार करने के प्रमुख पहलुओं की देखरेख करने तथा सुधारात्मक उपाय करने में जिला निर्वाचन अधिकारी (डीइओ) और निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (इआरओ) की मदद करने के लिए मतदाता सूची के पर्यवेक्षकों के रूप में 12 आइएएस अधिकारियों की एक टीम गठित कर चुकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि एसआरओ की नियुक्ति से सभी संभागों में एसआइआर प्रक्रिया में बेहतर जांच और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. उनकी उपस्थिति से निगरानी और निर्वाचन आयोग के मानदंडों के अनुपालन को बल मिलेगा. पर्यवेक्षक मतदाता सूची से संबंधित गतिविधियों की निगरानी करेंगे और अपने-अपने क्षेत्राधिकार में निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे. राज्य में एसआइआर का काम चार नवंबर को गणना फार्मों के वितरण के साथ शुरू हुआ, जो 11 दिसंबर तक जारी रहेगा. मसौदा मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी और अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी, 2026 को जारी की जायेगी.

फर्जी मतदाताओं को पकड़ने के लिए चुनाव आयोग सख्त

कोलकाता. फर्जी मतदाताओं को पकड़ने के लिए चुनाव आयोग कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. एक ही नाम के मतदाता कौन हैं, बीएलओ को यह जानकारी देनी होगी. सोमवार से पोर्टल पर यह खास ऑप्शन दिया गया है. पोर्टल पर इस ऑप्शन का नाम डुप्लीकेट इलेक्टर वेरिफिकेशन है. इस ऑप्शन पर जाकर बीएलओ को एक से अधिक जगहों पर मतदाता सूची में नाम होने वाले मतदाता की जानकारी अपलोड करने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel