कोलकाता. उत्तर बंगाल के दो अलग-अलग जिलों में घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अलीपुरदुआर जिले में हुए हादसे में तीन लोगों की जान गयी, वहीं सिलीगुड़ी में हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के अलीपुरदुआर जिले में घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर गरम बस्ती इलाके में एक कार और 12 चक्कों वाले ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेलर सड़क किनारे एक नाले में जा गिरा, जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस के अनुसार, कार सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. मृतकों की पहचान कार चालक मनोजित विश्वास के रूप में हुई है, जो कुमारग्राम के संकोश चाय बागान इलाके का निवासी था. दूसरा मृतक उसका चचेरा भाई सौविक विश्वास बताया गया है. तीसरे मृतक की पहचान राजू मंडल के रूप में हुई है, जो पेशे से वाहन मैकेनिक था और अलीपुरदुआर का निवासी था. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से उत्तर बंगाल में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गयी है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. पुलिस ने वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कोहरे के मौसम में हर साल इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी होती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी ओर, सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास पर शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान पंकज सरकार और शिवराज दास के रूप में हुई है. घायल युवक का नाम रोहित बर्मन बताया गया है. तीनों युवक हैदरपाड़ा और शिवरामपल्ली इलाके के निवासी बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. आशिघर मोड़ पार करते समय स्कूटी से चालक का नियंत्रण हट गया और तीनों सड़क पर गिर पड़े. इसी दौरान पीछे से आ रही एक लॉरी की चपेट में आने से पंकज सरकार और शिवराज दास की दर्दनाक मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल रोहित बर्मन को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही आशिघर फाड़ी, भक्तिनगर थाने और आशिघर सब-ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

