हुगली. जिला ग्रामीण पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और चंडीतला थाने की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पांच कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी खतरनाक अंतर-जिला डकैत गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह दीपावली और धनतेरस से पहले चंडीतला थाना अंतर्गत मसाट इलाके की एक ज्वेलरी दुकान लूटने की साजिश रच रहा था, लेकिन योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृषाणु राय और चंडीतला थाना प्रभारी अनिल कुमार राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 19 अक्तूबर 2025 को विशेष गुप्त सूचना के आधार पर दोपहर में यह कार्रवाई की गयी. छापेमारी में अपराधियों के पास से दो देशी हथियार, छह राउंड कारतूस, दो धारदार हथियार और दुकान के ताले/शटर तोड़ने के उपकरण बरामद किये गये. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में सूरज मंडल (38), कुतुब मंडल (28), शेख राजाउद्दीन (47), आलोक समद्धार (40) और आशीष साहा (40) शामिल हैं. पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश करेगी और गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए रिमांड की मांग करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

