15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सॉल्टलेक में हादसे के बाद पुलिस पर पत्थरबाजी मामला : पांच आरोपी गिरफ्तार

मालूम हो कि गत बुधवार को केष्टोपुर और सॉल्टलेक के बीच आठ नंबर फुटब्रिज के पास एक कार ने डिलिवरी ब्वॉय सोमेन मंडल की सिग्नल पर खड़ी बाइक को टक्कर मारी थी.

हादसे में हुई थी डिलिवरी ब्वॉय की मौत कोलकाता. विधाननगर के सॉल्टलेक सेक्टर वन में एक हादसे में डिलिवरी ब्वॉय की मौत की घटना के बाद पुलिस व दमकलकर्मियों पर पत्थरबाजी करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बागुईहाटी और विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात अभियान चला कर इन पांच लोगों को दबोचा. इन सभी को केष्टोपुर के सिद्धार्थ कॉलोनी से दबोचा गया. मालूम हो कि गत बुधवार को केष्टोपुर और सॉल्टलेक के बीच आठ नंबर फुटब्रिज के पास एक कार ने डिलिवरी ब्वॉय सोमेन मंडल की सिग्नल पर खड़ी बाइक को टक्कर मारी थी. सोमेन की बाइक पर सवार यात्री उछल कर सड़क पर गिर गया था और कार में आग लग गयी थी. इसी दौरान सोमेन की बाइक में भी आग लग गयी थी, जबकि सोमेन कार और रेलिंग के बीच में फंस गया था. आग की चपेट में आकर सोमेन की जल कर मौत हो गयी थी. इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध जताते हुए हंगामा किया था. लोगों ने आरोप लगाया था कि घटना के बाद पुलिस वीडियो बना रही थी. इससे नाराज लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर रैफ को उतारा गया. इस मामले में हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाना क्षेत्र से कार चालक विनोद राय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel