बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के नैहाटी के रेलवे मैदान में काली पूजा को लेकर आयोजित मेले में एक दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें आस-पास की दुकानों में भी फैल गयीं. खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं है. हालांकि आग की लपटों में पांच दुकानें खाक हो गयीं. जानकारी के मुताबिक, पूजा के दौरान मेले में तरह-तरह के फूड स्टॉल लगाये गये थे. रविवार शाम अचानक मेले में ही एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. फिर गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया. देखते ही देखते आग पांच दुकानों में भी फैल गयी. पांचों दुकानें जलकर खाक हो गयीं. खबर पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया.
जयनगर : गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र की बामुनगाछी ग्राम पंचायत अंतर्गत कामारिया-दो बोनेरहाट इलाके में एक घर में गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गयी. घटना शनिवार की है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के समय घर की गृहिणी जोबेदा मोल्ला रोजाना की तरह रसोई के काम में व्यस्त थीं. अचानक सिलिंडर से गैस तेजी से लीक होने लगी और देखते-ही-देखते आग लग गयी. स्थानीय चार युवकों की त्वरित कार्रवाई से आग आंशिक रूप से काबू में लायी गयी. साथ ही दमकल विभाग का एक इंजन मौके पर लाया गया और स्थिति नियंत्रित कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

