संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र के मोमिनपुर स्थित ‘इंडियन चेन प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में मौजूद एक ऑयल कंटेनर में आग लग गयी. घटना रविवार को अपराह्न हुई. कंपनी परिसर में मौजूद कर्मचारी सबसे पहले आग की लपटें देखते ही उसे बुझाने का प्रयास करने लगे और साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी. कुछ ही देर में महेशतला थाना पुलिस और दमकल का एक इंजन मौके पर लाया गया. आग पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए बाद में एक और इंजन घटनास्थल पर लाया गया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग एक ऑयल कंटेनर में भड़की थी, जिसमें बिटुमिन और टर्पेन्टाइन ऑयल जैसे ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे.
यही कारण था कि पानी से आग पूरी तरह नहीं बुझ सकती थी. मौके की स्थिति को भांपते हुए दमकलकर्मियों ने पानी की जगह फोम का इस्तेमाल किया, जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

