हाबरा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के फोटो पर स्याही फेंकने की घटना के बाद हाबरा के देशबंधु पार्क इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. तृणमूल का आरोप है कि मुख्यमंत्री के पोस्टर पर कई स्थानों पर स्याही फेंकी गयी है, जबकि अभिषेक बनर्जी की तस्वीर पर एक पार्टी का नाम लिखा गया है.
तृणमूल की तरफ से हाबरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच करने के लिए इलाके में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.उल्लेखनीय है कि तृणमूल की ओर से स्थानीय लोगों को एसआइआर से संबंधित जानकारी देने के लिए पोस्टर लगाये गये हैं. उक्त घटना के लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि यह भाजपा का संस्कृति नहीं है. यह कार्य खुद तृणमूल का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

