23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल नेताओं ने पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के खिलाफ कई थानों में दर्ज करायी प्राथमिकी

तृणमूल कांग्रेस का आरोप: लोगों को हिंसा के लिए भड़का रहे हैं अर्जुन सिंह

तृणमूल कांग्रेस का आरोप: लोगों को हिंसा के लिए भड़का रहे हैं अर्जुन सिंह भाजपा के पूर्व सांसद ने आरोपों को किया खारिज बैरकपुर .बैरकपुर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह के खिलाफ उनके कथित विवादित बयान को लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह शिकायत तृणमूल कांग्रेस की ओर से करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, हाल ही में नेपाल की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए अर्जुन सिंह ने कथित तौर पर कहा था कि जिस तरह नेपाल में 18 से 30 वर्ष के युवाओं ने साहस दिखाया है, वैसे ही बंगाल के युवाओं को भी इस सरकार के खिलाफ साहस दिखाना चाहिए. तृणमूल ने इस बयान को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की साजिश और हिंसा भड़काने की कोशिश करार दिया है. सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल सांसद पार्थ भौमिक के निर्देश पर विभिन्न नगरपालिकाओं के चेयरमैन ने बुधवार को अलग–अलग थानों में अर्जुन सिंह के खिलाफ शिकायतें दर्ज करायीं. पार्थ भौमिक का आरोप है कि अर्जुन सिंह लोगों को भड़का रहे हैं और ममता बनर्जी की हत्या की साजिश कर रहे हैं. हालांकि, भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बंगाल में जनता के आंदोलन से भ्रष्ट तृणमूल सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel