बारुईपुर स्टेशन की घटना आरोपी किया गया गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाता.
सियालदह डिविजन के बारुईपुर स्टेशन पर शनिवार को टिकट जांच के दौरान चौंकाने वाली घटना सामने आयी. सियालदह-गामी लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में टिकट मांगने पर एक महिला यात्री ने महिला टिकट परीक्षक (टीटीइ) के चेहरे पर गरम घुघनी फेंक दी. घटना के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी.
जानकारी के अनुसार, टिकट परीक्षक पूजा कुमारी टिकट जांचने के लिए महिला डिब्बे में गयीं और यात्री साहिदा बीबी से टिकट दिखाने को कहा. इसी दौरान दोनों में बहस हो गयी. आरोप है कि बहस के दौरान साहिदा बीबी ने गरम घुघनी टीटीइ के चेहरे पर फेंक दी, जिससे उनके चेहरे का कुछ हिस्सा जल गया.
घटना के बाद कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. बाद में उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया. घायल टीटीइ का इलाज कराया जा रहा है. जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

