पांच राहगीर हुए घायल अस्पताल में भर्ती
संवाददाता, हावड़ा.
मध्य हावड़ा के हावड़ा थाना अंतर्गत हावड़ा मैदान के पास एक स्कूल बस के धक्के से महिला हॉकर की मौत हो गयी, जबकि पांच राहगीर घायल हो गये. मृत महिला का नाम रेखा पासवान है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम तीन बजे एक निजी अंग्रेजी स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर बस जा रही थी कि उसी समय बस अनियंत्रित हो गयी और बिजली के खंभे से टकराते हुए फुटपाथ पर चढ़ गयी. फुटपाथ पर महिला हॉकर रेखा पासवान कपड़े बेच रही थी और कुछ लोग खड़े थे. ये सभी बस की चपेट में आ गये. मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां रेखा को मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सभी विद्यार्थी सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद स्कूल को खबर दी गयी. मौके पर अभिभावक भी पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

