खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सबंग थाना के नौ नंबर बलपाई अंचल इलाके में अपनी बेटी पर जबरन सौतले मामा से विवाह करने के लिए दवाब बनाने और गलत आचरण करने के आरोप में पुलिस ने पीड़ित लड़की के पिता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम देवेंद्र घोरा (45) बताया गया है. देवेंद्र की प्रथम पत्नी का स्वर्गवास आठ वर्ष पहले हो गया था. प्रथम पत्नी से देवेंद्र की दो बेटियां हैं. इसके बावजूद देवेंद्र ने दूसरी शादी की. बड़ी बेटी व पीड़ित लड़की के अनुसार उसका पिता उसके साथ गलत आचरण करता था और उसकी सौतेली मां के भाई के साथ शादी करने के लिए दवाब डाल रहा था. पीड़ित लड़की ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया, जबकि सौतेला मामा फरार है. पुलिस घटना की जांच करते हुए फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

