प्रतिनिधि, हुगली.
हुगली ग्रामीण जिला पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़े फर्जी सिम कार्ड गिरोह का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) से मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर की गयी. साइबर क्राइम थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर कौशिक सरकार को जानकारी मिली थी कि तारकेश्वर थाना क्षेत्र के ज्योत्संभु इलाके में एक बड़ा गिरोह सक्रिय है, जो फर्जी सिम कार्ड बना रहा है.
एनसीआरपी पर दर्ज कई शिकायतों के विश्लेषण से पता चला कि कुछ रिटेलर (पीओएस) भारी मात्रा में फर्जी सिम बना रहे थे, जिनका इस्तेमाल देश भर में वित्तीय धोखाधड़ी के लिए हो रहा था. जांच में बपन दोलुई नाम का मुख्य आरोपी सामने आया, जो पीओएस मोबाइल का इस्तेमाल कर सुनियोजित तरीके से इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था. विश्लेषण में यह भी खुलासा हुआ कि इन फर्जी सिम कार्डों के ज़रिए अब तक अलग-अलग पीड़ितों के बैंक खातों से कुल 60,98,604 रुपये की ठगी की जा चुकी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया और जांच का जिम्मा एलएसआइ मंदीरा साहा को सौंपा गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपी बपन दोलुई को धानियाखाली के मदनमोहनतला से गिरफ्तार कर लिया. उसी दिन उसे चंदननगर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

