कल्याणी. वह खुद को महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ बताता था. आरोप है कि वह वीडियो कॉल के जरिये गर्भवती महिलाओं से बातचीत करता था. फिर उनका यौन शोषण करता था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. घटना नदिया जिले के राणाघाट की है. आरोपी को बर्दवान से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में गत बुधवार को शिकायत दर्ज करायी गयी थी. राणाघाट उपजिला अस्पताल का डॉक्टर बनकर एक शख्स ने राणाघाट नगरपालिका नर्सिंग विभाग को फोन किया. उसने नगरपालिका की आशाकर्मियों से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के घर जाकर अपना नंबर देने को कहा. उसकी बातों पर भरोसा कर आशाकर्मियों ने ऐसा ही किया. उसके बाद राणाघाट नगरपालिका क्षेत्र की एक गर्भवती महिला ने शिकायत की कि खुद को डॉक्टर बताने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल पर उसका यौन उत्पीड़न किया. इस संबंध में राणाघाट थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज की गयी थी. बाद में, इस तरह की कई अन्य शिकायतें भी मिलीं. नगरपालिका की ओर से राणाघाट पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज की गयी. जांच शुरू हुई. जिस मोबाइल नंबर से वीडियो कॉल आया था, उसका लोकेशन ट्रेस किया गया. लोकेशन बर्दवान दिखा रहा था. उसके बाद राणाघाट पुलिस स्टेशन के आइसी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने शुक्रवार रात को बर्दवान जाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला कि वह डॉक्टर नहीं है. पता चला कि फर्जी पहचान पत्र दिया गया था. पुलिस जांच में पता चला कि यह अपराधी कई सिम कार्ड का इस्तेमाल करता था. वह खुद को अलग-अलग नगरपालिका और पंचायत क्षेत्रों में एक स्थानीय अस्पताल का डॉक्टर बताता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है