23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाली आधार कार्ड गिरोह का पर्दाफाश अलीपुरदुआर से एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अलीपुरदुआर के फालाकाटा इलाके से जाली आधार कार्ड गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.

संवाददाता, कोलकाता.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अलीपुरदुआर के फालाकाटा इलाके से जाली आधार कार्ड गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने आशुतोषपल्ली इलाके के निवासी टोटोन बनिक नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कुछ फर्जी आधार कार्ड, जाली जन्म प्रमाण पत्र और अवैध वोटर कार्ड समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, बनिक फालाकाटा हाटखोला इलाके में एक कस्टमर केयर सेंटर चलाता था. छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने पहले उसके घर से गिरफ्तार किया.

इसके बाद उसकी निशानदेही पर एक अन्य पते पर छापा मारा गया, जहां से बड़ी संख्या में नकली दस्तावेज मिले. दिल्ली पुलिस ने कुछ समय पहले राजधानी से कई फर्जी आधार कार्ड बरामद किये थे. उन्हीं दस्तावेजों के सूत्र पकड़कर पुलिस अलीपुरदुआर पहुंची. प्राथमिक जांच में पता चला कि इन फर्जी दस्तावेजों का नेटवर्क फालाकाटा से जुड़ा है. गिरफ्तार बनिक को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाने की प्रक्रिया जारी है.

अलीपुरदुआर अदालत ने आदेश दिया है कि आरोपी को सात सितंबर तक दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाये.

आरोपी के अधिवक्ता शंखशुभ्र सिंह ने अदालत में कहा कि, “मार्च महीने में दिल्ली पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी. लेकिन उसमें बनिक का नाम नहीं था. केवल जाली आधार कार्ड मामले की जांच में उसका नाम घसीटा गया है.” उन्होंने दावा किया कि बनिक का इस गिरोह से कोई संबंध नहीं है. वकील ने बताया कि जल्द ही दिल्ली की अदालत में जमानत याचिका दाखिल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel