कोलकाता. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होगा. इस चुनाव से पहले राज्य में भाजपा नेताओं की सक्रियता बढ़ गयी है. इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जैसे नेताओं के पश्चिम बंगाल आने का क्रम शुरू हो गया है. अभी दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे पर आये थे. उन्होंने 29 मई को अलीपुरदुआर की सभा से तृणमूल सरकार पर निशाना साधा था. वहीं, रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने नेताजी इंडोर स्टेडियम में ”विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन” से पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया. वहीं इस सभा में विधानभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य की तीन उपलब्धियों का जिक्र कर शाह का आभार जताया.
नेताजी इंडोर की सभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा : मैं यहां ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. मैं सिर्फ तीन चीजों के लिए गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं. पहली यह कि पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये तीन राज्यवासियों में से एक टॉलीगंज का निवासी है. उसकी बांग्लादेशी पत्नी ने पहले ही नागरिकता के लिए आवेदन की थी. पर उन्हें देश की नागरिकता नहीं मिल रही है. हालांकि, आंतकी हमले के बाद अमित शाह ने हमारे अनुरोध पर उसे तुरंत नागरिकता प्रदान की. दूसरी, पाकिस्तान में फंसे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की सुरक्षित वापसी और तीसरी, बांग्लादेश में हिरासत में लिये गये कूचबिहार के किसान उकील बर्मन की सुरक्षित वापसी. उन्होंने कहा कि सीमा पर बीएसएफ की सक्रियता के कारण ऐसा हुआ है. श्री अधिकारी ने कहा कि इसके लिए हम बंगाल के लोग अमित शाह के आभारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है