17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करीमपुर बस स्टैंड : सोने के गहनों से भरा बैग कर्मचारी ने लौटाया

दिया जिले के करीमपुर बस स्टैंड पर रविवार दोपहर एक ट्रांसपोर्ट कर्मचारी ने सोने के गहनों से भरा लावारिस बैग सही मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की.

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के करीमपुर बस स्टैंड पर रविवार दोपहर एक ट्रांसपोर्ट कर्मचारी ने सोने के गहनों से भरा लावारिस बैग सही मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की. परितोष की नजर प्रतीक्षालय में पड़े छोटे बैग पर पड़ी. बैग खोलने पर उन्होंने देखा कि इसमें सोने के गहने, कुछ नकदी, सौंदर्य प्रसाधन और आवश्यक दस्तावेज रखे हैं. बिना देर किये परितोष ने बैग सीधे करीमपुर थाने में जमा कर दिया. पुलिस और बैग के मालिक से बातचीत में पता चला कि बैग पूजा हल्दर के पास था. पूजा अपने पति, सास और एक साल और तीन महीने के बच्चे के साथ बस का इंतजार कर रही थी. पोलियो टीकाकरण के दौरान उनका बच्चा परेशान हो गया और वे लोग अपने बैग को कुर्सी पर रख कर बस में चढ़ गये. बच्चू हल्दर ने बताया कि हम करीमपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर थे, जब हमें बैग की याद आयी. बस स्टैंड पर जाकर पता चला कि किसी ने बैग को पुलिस को सौंप दिया है.

पुलिस ने तुरंत हमें बुलाया और सभी चीजें सुरक्षित मिलीं. यह साबित करता है कि दुनिया में अभी भी ईमानदार लोग हैं. करीमपुर थाने के इंस्पेक्टर सिकंदर आलम ने बताया कि बैग जमा होते ही पुलिस ने सही मालिक की तलाश शुरू की और उन्हें बैग सौंप दिया. परिवहन कर्मचारी परितोष विश्वास को पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel