14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राहक को दिखाने के नाम पर 34 लाख के गहने ले भागा कर्मचारी

घटना पोस्ता के गोयनका स्ट्रीट की है. फरार कर्मचारी का नाम आदित्य बिश्वाल बताया गया है.

पीड़ित दुकान मालिक ने पोस्ता थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता. बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके की एक वर्कशॉप से 302 ग्राम गहने ग्राहक को दिखाने के नाम पर लेकर एक कर्मचारी फरार हो गया. घटना पोस्ता के गोयनका स्ट्रीट की है. फरार कर्मचारी का नाम आदित्य बिश्वाल बताया गया है. वह हावड़ा के शिवपुर स्थित जीटी रोड का निवासी है. गहनों की कुल कीमत 34 लाख रुपये बतायी गयी है. घटना के बाद वर्कशॉप के मालिक कैलाश सोनी ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पोस्ता थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक कैलाश ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से आदित्य वर्कशॉप में काम करता था, इसलिए उस पर उन्हें काफी भरोसा था. इसी विश्वास पर उन्होंने उसे 302 ग्राम सोने के गहने देकर राजाबाजार स्थित एक स्कूल के पास एक ग्राहक को दिखाने के लिए भेजा था. कैलाश ने पुलिस को बताया कि ग्राहक को दिखाने के बाद आदित्य को सभी गहने लेकर वर्कशाॅप में वापस लौटना था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद वह वापस नहीं लौटा. काफी बार फोन पर संपर्क करने पर भी उससे बात नहीं हो पायी. कई दिन बीत जाने के बावजूद उसके नहीं लौटने पर उन्होंने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपी व गहनों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel