कोलकाता. सात वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में पड़ोसी वृद्ध को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया. घर पर उस समय कोई नहीं था. आरोप है कि अकेला पाकर आरोपी ने नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी कि किसी को घटना के बारे में न बताये.घटना के बाद पीड़िता बीमार हो गयी और उसने दादी व मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता के परिवार ने कुलतली थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी मेडिकल जांच करवायी. साथ ही अदालत में पीड़िता के गोपनीय बयान के लिए आवेदन भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

