21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दक्षिण बंगाल में बुधवार से फिर दिखेगा निम्न दबाव का असर

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब मजबूत होकर गहरा निम्न दबाव बन गया है और यह सोमवार को पश्चिम बंगाल के करीब पहुंच गया है.

22-23 अगस्त को हो सकती है भारी बारिश

संवाददाता, कोलकाता.

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब मजबूत होकर गहरा निम्न दबाव बन गया है और यह सोमवार को पश्चिम बंगाल के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार तक यह और मजबूत होकर ओडिशा-आंध्रप्रदेश सीमा के पास भू-भाग में प्रवेश करेगा. हालांकि यह गहरा निम्न दबाव सीधे बंगाल को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन इससे उठने वाली नमी और बादल दक्षिण बंगाल के जिलों तक पहुंचेंगे. इसके चलते गुरुवार तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि इस निम्नदबाव के बाद बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में फिर से एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की आशंका है, जिससे सप्ताह के अंत तक बारिश तेज हो सकती है.

जुलाई में जहां दक्षिण बंगाल में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई थी, वहीं अगस्त में अब तक बारिश काफी कम रही है. एक अगस्त से 17 अगस्त तक कोलकाता में केवल 152 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, जबकि सामान्य औसत 372.1 मिमी है. यानी शहर को अभी तक केवल 41 फीसदी बारिश मिली है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा निम्न दबाव इस कमी को पूरा नहीं कर पायेगा, लेकिन सप्ताहांत की संभावित चक्रवाती बारिश इस कमी को कुछ हद तक कम कर सकती है.

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया और झाड़ग्राम में गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. मंगलवार को दक्षिण बंगाल के 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जतायी गयी है. बुधवार को कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम में बारिश की तीव्रता बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 22 और 23 अगस्त को दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 22 अगस्त को मुर्शिदाबाद, नदिया, पूर्व बर्दवान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना में और 23 अगस्त को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम तथा बांकुड़ा के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel