24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य आरोपियों से फिर की पूछताछ

इडी को गत सात अक्तूबर को ही अदालत से इसकी अनुमति मिली थी.

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के अलावा अफसर अली खान, सुमन हाजरा व विप्लव सिंह (विप्लव सिन्हा) से मंगलवार को भी प्रेसिडेंसी संशोधनागार में पूछताछ की. इडी को गत सात अक्तूबर को ही अदालत से इसकी अनुमति मिली थी. सूत्रों के अनुसार, जांच में अवैध लेनदेन को लेकर कुछ तथ्य मिले हैं. इस बाबत ही इडी के अधिकारी घोष व अन्य आरोपियों से जानकारी जुटाना चाहते हैं. गत आठ अक्तूबर को भी इडी ने घोष व अन्य आरोपियों से संशोधनागार में पूछताछ की थी. कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर एक अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी, सीबीआइ ने मामले की जांच शुरू की. उन्होंने उस मामले में संदीप को गिरफ्तार भी किया था. बाद में इडी ने एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (इसीआइआर) दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक की हत्या के बाद ही अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें