14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ : पूर्व रेलवे चलायेगा 176 स्पेशल ट्रेनें, 22 शहरों के लिए मिलेगी सुविधा

दुर्गा पूजा और दिवाली के बाद अब छठ महापर्व सामने है. त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे (इआर) इस साल 1300 से अधिक विशेष ट्रेनें चला रहा है.

संवाददाता, कोलकाता.

दुर्गा पूजा और दिवाली के बाद अब छठ महापर्व सामने है. त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे (इआर) इस साल 1300 से अधिक विशेष ट्रेनें चला रहा है. छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने 21 से 27 अक्तूबर के बीच 176 छठपूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

ये विशेष ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, कोलकाता और मालदा टाउन स्टेशनों से रवाना होंगी. इन निर्धारित दिनों में रक्सौल, मधुबनी, जयनगर, बरौनी जंक्शन, पटना, बक्सर, सहरसा जंक्शन, पूर्णिया कोर्ट, गोरखपुर, मऊ, बढ़नी और बनारस स्टेशनों के लिए कुल 108 विशेष ट्रेनें रवाना होंगी, जबकि लंबी दूरी के स्टेशनों जैसे आनंद विहार टर्मिनल, नयी दिल्ली, योग नगरी ऋषिकेश, लाल कुआं जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, खातीपुरा, वडोदरा जंक्शन, उधना जंक्शन, गांधीधाम जंक्शन के लिए 68 विशेष ट्रेनें चलायी जायेंगी. रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पूर्व रेलवे के स्टेशनों (हावड़ा, सियालदह, कोलकाता, आसनसोल, मालदा, भागलपुर) से देशभर के लिए 332 पूजा स्पेशल ट्रेनें पहले ही चलायी जा चुकी हैं. इसके अलावा, अन्य रेलवे जोनों से भी 662 त्योहार विशेष ट्रेनें पूर्व रेलवे के स्टेशनों के लिए चलायी जा रही हैं, जबकि 320 विशेष ट्रेनें पूर्व रेलवे के क्षेत्र से होकर गुजर रही हैं. इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से छठ पूजा में अपने घरों को जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटों की लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel