बैरकपुर. दमदम थाने की पुलिस ने कार चुराने के आरोप में एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कार बरामद कर ली गयी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम गौरव कुमार है. रविवार को मनोजीत नस्कर नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी कि सात दिनों पहले उसने ओएलएक्स के माध्यम से बिहार के बिड़ला कॉलोनी के निवासी गौरव कुमार नामक एक ड्राइवर को नियुक्त किया था. आरोपी ड्राइवर ने उसकी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर भाग गया. शिकायत के बाद दमदम थाने की पुलिस ने चोरी की गयी कार बरामद करते हुए आरोपी ड्राइवर को झारखंड के देवरी थाने क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाकर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

