पुलिस ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर शुरू की जांच कोलकाता. शराब के नशे में पत्नी द्वारा घर में उत्पात मचाने के साथ पूरी रात घर में तोड़फोड़ करने की घटना के बाद आहत पति बुधवार सुबह से ही थाने के बाहर मदद की मांग पर धरना देने पहुंच गया. घटना सर्वेपार्क थाना क्षेत्र के संतोषपुर इलाके की है. पति ने अपनी पत्नी के नाम पर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पति की शिकायत है कि उसकी पत्नी उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है और घर में घरेलू हिंसा करती है. आम तौर पर अबतक शहर के विभिन्न थानों में पत्नी अपने पति के खिलाफ गाली-गलौज और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराती रही हैं. पुलिस उन मामलों में कार्रवाई भी करती है, लेकिन ‘शराबी पत्नी’ के व्यवहार के खिलाफ ऐसी शिकायतें मिलने से पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं. हालांकि ‘पत्नी के अत्याचार से आहत’ पति को आखिरकार पुलिस अधिकारी अस्पताल ले गये और उसका इलाज कराया. पुलिस ने ‘प्रताड़ित’ पति की शिकायत को उचित महत्व दिया है. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने सर्वे पार्क थाने में गृहिणी और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वह अपनी मां, पत्नी और बहन के साथ रहता है. कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी. दंपति का एक तीन साल का बच्चा भी है, लेकिन उसकी पत्नी के अत्यधिक शराब पीने से परिवार में समस्याएं पैदा हो गयी हैं. जब भी वह शराब पीती है, घर में हंगामा मचाना शुरू कर देती है. वह उसके साथ गाली-गलौज भी करती है. उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि हाल ही में उसकी पत्नी ने सुबह से ही शराब पीना शुरू कर दिया था. परिवार के सदस्यों ने उसे मना किया था, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. रात 11 बजे के बाद उसकी पत्नी ने घर में हंगामा करना शुरू कर दिया. वह उसे गालियां देती रही. जब घर के मालिक ने विरोध किया, तो उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद उसने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसकी शराबी पत्नी ने अपने घर के अंदर शीशे के सभी बर्तन और कई अन्य चीजें दूसरी मंजिल से पहली मंजिल पर फेंक दी और उन्हें तोड़ दिया. अपनी आंखों के सामने मां की हिंसा देखकर बच्चा भी बीमार पड़ गया. पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

