40.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में प्रार्थना के लिए कतार में खड़े थे तभी शीशे का एक बड़ा हिस्सा गिरा दो छात्रों के सिर पर

घायल छात्रों के नाम प्रियम दास (14) और श्रृंजय राॅय (13) हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता. स्कूल में प्रार्थना की कतार में खड़े छात्रों के सिर पर पांचवीं मंजिल से कांच का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरने से दो छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गये. उनके सिर पर कांच का बड़ा हिस्सा गिरने से दोनों लहूलुहान हो गये. घटना टॉलीगंज थाना क्षेत्र में सदर्न एवेन्यू में स्थित नव नालंदा हाइस्कूल की है. शुक्रवार सुबह सात बजे यह हादसा हुआ. दोनों घायल छात्रों को लहूलुहान हालत में स्थानीय प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया.

घायल छात्रों के नाम प्रियम दास (14) और श्रृंजय राॅय (13) हैं. दोनों उस स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र हैं. इनमें प्रियम की हालत काफी नाजुक होने के कारण उसे सबसे पहले स्थानीय एएमआरआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उसकी तबीयत में सुधार न आने के कारण उसे एनजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. वहां से उसे आखिर में आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. उसके सिर पर 20 से ज्यादा टांके पड़े हैं. वहीं अन्य घायल छात्र श्रृंजय रॉय को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.

प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप, अभिभावकों का प्रदर्शन

इधर, इस घटना के बाद गुस्साये अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्कूल के प्रिंसिपल अरिजीत मित्रा ने अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह एक दुर्घटना है. वे स्कूल के रखरखाव पर पूरा ध्यान देते हैं. आगे भी और सतर्क होकर ध्यान रखेंगे. स्कूल प्रबंधन हर छात्र की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. अभिभावकों से उन्होंने अनुरोध किया कि वे मंगलवार से अपने बच्चों को स्कूल में भेजें. प्रियम के सिर और गर्दन में चोटें आईं हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार प्रियम के सिर पर 12 और गर्दन पर 9 टांके लगाने पड़े हैं. गंभीर रूप से घायल छात्र का आरजी कर अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में इलाज चल रहा है. इधर, जख्मी छात्र सृंजय रॉय की मां बर्नाली रॉय ने कहा कि वह हर दिन की तरह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थीं. अचानक एक अभिभावक ने फोन करके बताया कि उनके बेटे के सिर पर कांच टूटकर गिरा है.

कैसे लहूलुहान हुए दो छात्र

घटना की जिम्मेदारी लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल अरिजीत मित्रा ने बताया कि पांचवीं मंजिल पर कमरा नंबर 503 की खिड़की काफी दिनों से बंद थी. सोमवार सुबह एक छात्र ने वह खिड़की खोली. जिससे शीशा टूट गया. उस समय, आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्र नीचे प्रार्थना कर रहे थे. इसमें प्रियम और सृंजय जख्मी हो गये. उन्होंने अभिभावकों के साथ बैठक की है. मंगलवार से कक्षाएं सामान्य रूप से शुरू हो जायेंगी. दुर्घटनास्थल पर जाल लगाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि ऐसी दुर्घटना भविष्य में दोबारा न हो.

अभिभावकों ने स्कूल की एंबुलेंस सेवा पर सवाल उठाये हैं, प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि स्कूल के पास दो एंबुलेंस और दो ड्राइवर हैं. एक ड्राइवर, जिसे सुबह दुर्घटना के समय उपस्थित होना चाहिए था, बीमारी के कारण वह अनुपस्थित था. इस स्थिति में, दूसरे ड्राइवर को बुलाया गया. कथित तौर पर, वह भी काफी देरी से पहुंचा, जिसके कारण घायल छात्रों को टैक्सी से अस्पताल ले जाना पड़ा. स्कूल प्रशासन ने ड्राइवर के देरी से पहुंचने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel