विधायक के बयान की भाजपा ने की निंदा प्रतिनिधि, हुगली.
रेलवे क्वार्टरों से अतिक्रमण रोकने के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार ने भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कोई तोड़फोड़ करने आये तो उन्हें खदेड़ें. रेलवे ने चुंचुड़ा के बैंडेल लोकोपाड़ा में कुछ परित्यक्त क्वार्टरों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया था. इन क्वार्टरों में वर्षों से लोग रह रहे हैं, जिनमें कई पूर्व रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार शामिल हैं. रेलवे के अमृत भारत परियोजना के तहत बैंडेल स्टेशन का विस्तार और आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिसके लिए जगह की जरूरत है. रविवार को जब रेलवे ने इन क्वार्टरों को तोड़ने का काम शुरू किया, तो विधायक असित मजूमदार अपने कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रधान के साथ वहां पहुंच गये. उन्होंने स्थानीय निवासियों से कहा कि अगर कोई तोड़ने आये तो उन्हें खदेड़ दें. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह और उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी.
भाजपा हुगली जिला संगठन के सचिव सुरेश साव ने विधायक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बैंडेल स्टेशन का विस्तार हो रहा है और रेलवे उन क्वार्टरों को खाली करवा रही है, जहां अब कोई रेलवे कर्मचारी नहीं रहता है. अगर विधायक को उन लोगों की चिंता है, तो उन्हें राज्य सरकार की जमीन पर पुनर्वास देना चाहिए, न कि कानून हाथ में लेने के लिए उकसाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है