16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से भरी दो बसों की टक्कर में दर्जनों यात्री घायल, छह गंभीर

उलबेड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 16 के कुलगछिया- श्रीरामपुर मार्ग पर यात्रियों से भरी दो बसों के बीच टक्कर होने से दर्जनों यात्री घायल हो गये.

बारासातगामी बस से दीघा से आ रही बस टकरायी

संवाददाता, हावड़ा.

उलबेड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 16 के कुलगछिया- श्रीरामपुर मार्ग पर यात्रियों से भरी दो बसों के बीच टक्कर होने से दर्जनों यात्री घायल हो गये. अधिकतर यात्रियों की चोटें गंभीर बतायी जा रही हैं. घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. सभी घायलों को उलबेड़िया शरतचंद्र चट्टोपाध्याय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद दोनों बसों के चालक मौके से फरार हो गये. पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, एक बस नंदीग्राम से बारासात जा रही थी. कुलगछिया- श्रीरामपुर मार्ग में एक बस के चालक ने यात्रियों को लेने के लिए बस को अचानक रोक दिया. इसी समय दीघा से हावड़ा आ रही एक अन्य बस ने पीछे से उस बस को धक्का मार दिया.

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हावड़ा जा रही बस का सामने का हिस्सा और बारासात जा रही बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गयी.

एंबुलेंस की मदद से यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक अधिकतर यात्रियों के सिर, रीढ़ की हड्डी, गर्दन और पीठ में चोटें आयीं हैं. कुछ यात्रियों के हाथ टूटने की खबर है. छह घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटनास्थल से दोनों बसों के चालक भाग निकले. इस दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन करीब डेढ़ घंटे तक बंद रही. क्रेन की मदद से दोनों बसों को हटाने के बाद यातायात सामान्य हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें