कोलकाता. स्कूल सर्विस कमिशन (एसएससी) को सात जनवरी को कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्यता सूची या पैनल प्रकाशित करना था, लेकिन अब आयोग के सूत्रों के अनुसार, यह व्यावहारिक रूप से असंभव है. इसके साथ ही कक्षा 9वीं और 10वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए सत्यापन प्रक्रिया भी स्थगित कर दी जायेगी. सूत्रों के अनुसार, कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के परिणामस्वरूप 150 लोगों ने दोबारा आवेदन किया है. दस्तावेजों के सत्यापन और साक्षात्कार के बाद सात जनवरी तक कक्षा 11वीं और 12वीं की योग्यता सूची प्रकाशित करना व्यावहारिक रूप से असंभव हो गया है. आयोग के एक वर्ग का दावा है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट सूची या पैनल सात जनवरी को प्रकाशित नहीं हो सकेगी. दरअसल, जब एसएससी ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन किया था, तब उसने एक हलफनामे में सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया था कि कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरिट सूची सात जनवरी को प्रकाशित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

