आरामबाग के विभिन्न इलाकों में एंबैंकमेंट, नहरों और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
प्रतिनिधि, हुगली.
जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी ने गुरुवार को आरामबाग सब-डिवीजन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ प्रबंधन कार्यों, नहरों और नदियों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने दामोदर लेफ्ट एंबैंकमेंट (चंपाडांगा), ससाखली-जगतपुर ग्राम पंचायत, खानाकुल-द्वितीय ब्लॉक के एंबैंकमेंट और स्लूइस गेट, अरोड़ा खाल तथा मैना सहित कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिलाधिकारी (जिला परिषद) अनुज प्रताप सिंह, जिला परिषद के अधिकारी और आरामबाग के एसडीओ रवि कुमार भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्षा ऋतु से पहले संभावित बाढ़ की स्थिति का अग्रिम आकलन हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने सिंचाई विभाग को सभी परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. इसके बाद डीएम कादरी ने खानाकुल-द्वितीय ब्लॉक कार्यालय का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर आमादेर पाड़ा,आमादेर समाधान, बंग्लार बाड़ी, पथश्री, धान संग्रहण, शिक्षा, स्कूल शिक्षा और आइसीडीएस सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा करने के लिए निरंतर निगरानी पर जोर दिया. डीएम कादरी ने प्रफुल्ल चंद्र सेन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, आरामबाग का भी निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की. उन्होंने महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर बल दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधोसंरचना संबंधी कमियों को तत्काल जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए, ताकि उन्हें उचित स्तर पर शीघ्र दूर किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

