बैरकपुर.
बंगाल के मौजूदा हालात को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों चिंतित हैं. भाजपा नेता दिलीप घोष ने गुरुवार की शाम श्यामनगर में विजया सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ये बातें कहीं. संयोग से राज्यपाल और राष्ट्रपति ने बंगाल के हालात पर चर्चा के लिए मुलाकात की है. इसे लेकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की चर्चा जोरो पर है. श्री घोष ने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. संवैधानिक व्यवस्था कायम नहीं है. पुलिस प्रशासन निष्क्रिय है. यहां की पुलिस पार्टी की गुलाम बन गयी है इसीलिए अपराध बढ़ रहे हैं. राजनीतिक हिंसा बढ़ रही है. महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है. श्री घोष ने चेतावनी दी कि जब तक ममता की विदाई नहीं होगी, वह अपनी मनमानी करेंगी. एसआइआर के बारे में उन्होंने कहा कि यहां भी एसआइआर होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

