डंपरों की स्थिति ठीक नहीं होने से 15 से अधिक वार्डों में सफाई व्यवस्था प्रभावित
संवाददाता, हावड़ा.
शिवपुर के आड़ु पाड़ा में कचरा फेंके जाने पर बवाल होने के बाद हावड़ा शहर का कचरा कोलकाता के धापा में फेंका जा रहा है, लेकिन सरकार के इस फैसले से कचरा उठाने वाली एजेंसी की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि गुरुवार को निगम मुख्यालय में हुई बैठक में सूडा (स्टेट अरबन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अधिकारियों ने एजेंसी को मदद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन एजेंसी के पास पर्याप्त संख्या में डंपर नहीं होने और डंपरों की स्थिति ठीक नहीं होने से शहर के कूड़ेदानों से कचरों की सफाई खासा प्रभावित हो रही है. एजेंसी की ओर से निगम को बताया गया है कि सेकेंड हुगली ब्रिज से कचरे की गाड़ी धापा पहुंच तो रही है, लेकिन गाड़ी की स्थिति ठीक नहीं होने से ब्रिज पर चढ़ने में परेशानी हो रही है. समय भी बहुत लग रहा है.
डंपर भी कम है. ऐसे में कूड़ेदानों से कचरा उठाने के लिए समय कम पड़ रहा है. यही कारण है कि शहर के 15 से अधिक वार्डों में डंपरों की कमी होने से कचरा संग्रह नहीं हो रहा है. वहीं, निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि एक सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. सामान्य होने में समय लगेगा. हम सभी को धैर्य रखने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

