संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता में डेंगू का प्रकोप दिखने लगा है. इस मच्छर जनित बीमारी से शहर में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है. मृतक का नाम स्वरूप मुखर्जी (75) बताया गया है. वह दक्षिण कोलकाता के बालीगंज सनी पार्क के निवासी थे.
जानकारी के अनुसार, छह अगस्त को उन्हें बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वरूप पेशे से पेंटर थे. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी मौत नौ अगस्त को हो गयी. हालांकि, कोलकाता नगर निगम या राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की गयी है. गौरतलब है कि अन्य वर्षों की तुलना में इस साल बारिश अधिक हो रही है. यह मौसम डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लिए उत्तम माना जाता है. कोलकाता नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, महानगर में तीन अगस्त तक 255 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं, जबकि तीन अगस्त तक वर्ष 2023 में 482 और इसी अवधि में 2024 में 227 लोग डेंगू के चलते बीमार पड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

