कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र के आकराबाजार इलाके में मीट शॉप में काम करने वाले एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. घटना शुक्रवार रात की है. पीड़ित का नाम सोहेल शेख (20) है, जो एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्साधीन है. उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है. आरोपी आलमगीर शेख (40) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह भी उसी मीट शॉप का कर्मचारी है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों के बीच किसी रोजमर्रा के विवाद से बात बढ़ी और हाथापाई होने लगी. अभी स्पष्ट नहीं कि झगड़ा सामान्य मनमुटाव का था या किसी और कारण से भड़क उठा. पुलिस ने हथियार को बरामद कर लिया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. इलाके में इस हिंसा ने सनसनी फैला दी है और दुकान मालिकों-कर्मचारियों में भी डर का माहौल है. पुलिस ने स्थानीय प्रशासन से मिलकर सुरक्षा बढ़ाने और जांच की गहनता बढ़ाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

